
खेजड़ी बचाओ आंदोलन के 260 दिन से चल रहे धरना के समर्थन में फलोदी जिला पुर्ण रूप से बंद रहा
जिला कलेक्टर फलोदी को राजस्थान मुख्यमंत्री के नाम का फलोदी जिला बंद के दौरान सर्व समाज द्वारा ट्री एक्ट अधिनियम कानून में संशोधन को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए संतो के साथ 11 सदस्यो का प्रति मडल
फलोदी बीकानेर जिले में पिछले 260 दिनों से चल रहे प्रकृति बचाओ आंदोलन के समर्थन में सर्व समाज द्वारा पुर्ण रूप से फलोदी जिला बंद रहा आज पशु मेला ग्राउंड से रैली रवाना होकर
राइका बाग से गुजरती हुई रैली

राइका बाग, त्रिपोलिया बाजार होते हुए व्यास सर्कल कचेहरी रोड़ रेलवे स्टेशन होते हुए नागौर चौराहा से रेलवे पुलिया पर सर्व समाज द्वारा ट्री एक्ट अधिनियम कानून में संशोधन को लेकर आम बैठक आयोजित हुई इसके बाद जिला कलेक्टर कार्यालय फलोदी पहुंच कर विश्नोई समाज के संतो के साथ 11 जनों कि कमेटी के साथ राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर फलोदी हरजीलाल अटल के मार्फत ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन देने के बाद मिडिया से रुबरु होते हुए
मिडिया से रुबरु होते हैं संत भागीरथदास शास्त्री क्या कहा सुनें
संत स्वामी भागीरथ दास शास्त्री ने बताया कि राजस्थान सरकार हमारी मांगे समय रहते ट्री एक्ट अधिनियम कानून में संशोधन करे वरना सर्व समाज का धरना प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा करते हुए आगे नागौर जिला को भी बंद करवाने की बात कही गई वहीं भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष नरेश व्यास ने कहा कि यदि सरकार मांगे नहीं मानती है तो हमरा सर्व समाज के साथ धरना जारी रहेगा वहीं लोहावट के पुर्व प्रधान भागीरथराम बैनिवाल ने बताया कि सरकार सोलर प्लांट लगाए समाज को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन खेजड़ी कटाई को रोके तथा ट्री एक्ट अधिनियम कानून में संशोधन में बदलाव कर सख्त कानून बनाये ताकि कोई भी प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं कर सके सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनियों द्वारा पेड़ पोधौ को काट कर समतलीकरण कार्य कर बंजर भूमि बना रही है जिससे जीव, जन्तु, पशु पक्षी, किड़ो मकोड़े, आदि को नष्ट कर मानव जीवन को विकास के नाम पर खतरा मैं डाल रही है विश्नोई समाज सदियों से प्रकृति पैडों को बचाने के लिए हमैशा प्राण न्यौछावर करतीं आईं लेकिन विकास हो लेकिन विनाश किसी भी सुरत में विश्नोई समाज सहन नहीं करेगी
काफी समय से राज्य वृक्ष खेजड़ी की कटाई हो रही है जिस पर पूर्णत प्रतिबंध को लेकर सर्व समाज प्रदर्शन कर रही है जिस पर राजस्थान सरकार प्रतिबंध लगाएं खेजडला के रोही में 18 जुलाई को पेड़ों कि कटाई रोकने को लेकर धरना शुरू किया गया था जिसका आज 260 दिन हों गया है राजस्थान सरकार धरने पर बैठे लोगों से बात करें पुर्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से विश्नोई समाज के संतो के साथ एक प्रतिमंडल मिला था मुख्यमंत्री जी ने 15 दिवस में मांगों को पूरी करने का भरोसा दिया था लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई वहीं आज फलोदी बंद के समर्थन में काई संगठनों ने समर्थन दिया गया है उन सभी संगठनों का विश्नोई समाज द्वारा आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया वहीं आज रैली में शामिल हुए
ये लोग हुए फलोदी बंद को लेकर शामिल हजारों कि संख्या के लोगों के साथ में
विश्नोई समाज के महंत आनंद प्रकाश जी, जाम्बा महन्त प्रेम दास जी,भागीरथदास शास्त्री जी, महन्त लालदास जी,सत बलदेवनंद, जी आदि संत समाज शामिल थे वहीं पुर्व लोहावट प्रधान भागीरथराम, वन्य जीव संघर्ष समिति संयोजक रामगोपाल, सहीराम पुनिया,फलोदी के पुर्व प्रधान अभिषेक भादु विश्नोई समाज के पंच करनाराम जी खारा,सोनलपुरा सरपंच भवरुराम खिलेरी, रुपाराम जी कयलाणा, भारतीय किसान संघ अध्यक्ष नरेश व्यास, फलोदी उप प्रधान केशुराम उदाणी, सांवरीज सरपंच शिशपाल जांगु, भाजपा नेता हरी माडपुरा, समाजिक कार्यकर्ता विशनाराम जांगु जालोड़ा,,,ढढु सरपंच प्रतिनिधि बचना राम भादू,हनुमान अमराणी अमराणी, डॉ मदन गोदारा राणेरी, सुनील विश्नोई, विजय नोखड़ा, भजनाराम जी धीराणी ,बिरबलराम उदाणी ननेऊ सरपंच मोहम्मद अली, भेराराम मेगवाल, रामनिवास जाणी, घेवर खारा, पप्पू राम माझु, भाखराराम गोदारा, भारतीय किसान संघ ग्रामीण ईकाई अध्यक्ष श्रवण सियाक,हरभजराम माजु मटोल चक आदि फलोदी क्षेत्र के लोग हजारों कि संख्या में शामिल थे
रिपोर्टर श्यामलाल वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी 9024706599