
लुधियाना (अभिषेक सिन्हा) – लुधियाना फोकल पॉइंट में पड़ते ढंडारी खुर्द इलाके में तिवारी इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर जहा कुछ दिन पहले दूकान मालिक के दूकान में घुस के हत्या कर दी गयी थी कल सुबह लगभग 11:30बजे खुलेआम बेख़ौफ़ चोरों ने दिन दिहाड़े चोरी की अंजाम दिया दूकान के बहार रखे हुए फर्राटा पंखे को.बाइक पे लेके फरार हो गए चोरो को पुलिस प्रशाशन का कोई डर नहीं आए दिन लोगों के मोबाइल छीनने और चैन स्नेचिंग की खबर आती है लेकिन पुलिस से बेख़ौफ़ चोर और स्नेचरों के अंदर किसी का कोई डर और भये नहीं दूकान मालिक के बड़े भाई कमलेश तिवारी से बात करने पे बताया की दो लड़के बाइक के आये और पंखा उठाके भाग गए पुलिस प्रशाशन लगातार इसके जांच में जुटी हुई है उन्होंने कहा की जल्दी ही हम उन्हें पड़केंगे और उनपे बनती करवाई करेंगे !