
*पीलीभीत जिले में फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया बेहद सुस्त 30 अप्रैल तक हर हाल में फार्मर रजिस्ट्री करा लें, वरना उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ सकता*
पीलीभीत जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने किसानों को सलाह दी है कि वह 30 अप्रैल तक हर हाल में फार्मर रजिस्ट्री करा लें, वरना उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।
जनपद में 3 लाख 44 हजार 199 कृषकों की फार्म रजिस्ट्री तैयार होनी है जिसमें से लगभग 31 मार्च तक 1 लाख 84 हजार 150 किसानों की फॉर्म रजिस्ट्री हुई है बाकी एक लाख 60 हजार 49 किसानों की फार्मर हिस्ट्री होना भी बाकी है जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल के अनुसार किसानों को अपने नजदीकी सेवा केंद्र एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले कैंप के माध्यम से अपनी फॉर्मल हिस्ट्री को तत्काल तैयार करवा ले फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर अथवा कृषि की कोई एक खतौनी की आवश्यकता होगी उन्होंने बताया कि फार्मर हिस्ट्री करने को फसली ऋण एवं केसीसी ऋण उनकी ज्योत के आधार पर बैंकों में आवेदन करने पर उसी ने स्वीकृत हो जाएगा कृषक अपनी जमीन की आवश्यकता के अनुसार अनुदान पर उर्वरक करें कर सकेंगे और प्रकृति आपदा आने पर कृषक अपनी फसलों में हुई क्षति की प्रतिपूर्ति फसल बीमा योजना एवं आपदा राहत प्राप्त कर सकेंगे।यूपी किसान रजिस्ट्री पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहां किसान अपनी मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। यह पंजीकरण किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद करता है।
संवादाता बलदेव संधू पीलीभीत