
कोरबा :- (कुरूडीह) चैत्र नवरात्रि की सप्तमी एवंअष्टमी को ग्राम कुरूडीह के मां घटोई माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सप्तमी मां कालरात्रि को मां घटोई माता मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं।
गांव के बैगा ने बताया कि जिन भक्तों ने मनोकामना ज्योति जलाई है, वे रोज मंदिर पहुंच रहे हैं। सुबह और शाम को गांव और आसपास के लोग दर्शन के लिए पहुंचे। मां घटोई माता मंदिर में भी सुबह से शाम तक भक्तों का आना-जाना जारी रहा। साथ ही साथ जसगायन एवं जगराता का भी आयोजन किया जाता है। जिससे आसापास के एवं गांव के जसगायन मंडली मां घटोई माता मंदिर में जसगायन करते है।
बता दें कि देवी मां के दरबार में हाजिरी लगाने वाले ऐसे भी भक्त है जो अपने घर से जमीन नापते हुए पहुंच रहे हैं। ऐसे भक्तों की मंशा देवी मां की पूजा व कामना पूरी होने को लेकर होती है या फिर किसी मनोकामना के पूरा करने के लिए की जाती है। तेज धूप होने के बाद भी लोगों की आस्था बनी हुई है।