
दुनिया एक बड़े आर्थिक संकट की चपेट में आ गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त टैरिफ नियमों ने वैश्विक व्यापार युद्ध को हवा दे दी, जिससे सोमवार को हालात और बिगड़ गए. ट्रंप ने चीन पर 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दी, तो यूरोपीय संघ ने भी 25% जवाबी टैरिफ का प्रस्ताव रखा है. नतीजा? दुनिया भर के शेयर बाजार लगातार गिरते जा रहे हैं. तेल की कीमतें $60 प्रति बैरल तक गिर गईं. रूस, जो तेल पर निर्भर है और युद्ध के कारण संकट में है, उसका यूराल्स तेल $50 के करीब पहुंच गया. दूसरी ओर चीन ने ट्रंप की नई धमकी को इसे ‘गलती पर गलती’ करार देकर आर-पार की लड़ाई ठानी, तो वहीं बांग्लादेश और वियतनाम अमेरिका के सामने झुकते दिख रहे हैं. ताइवान और दक्षिण कोरिया बातचीत की राह तलाश रहे हैं, पर ट्रंप पीछे हटने को तैयार नहीं. भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को 1.5% उछला, लेकिन बाकी दुनिया संकट में है.
चीन से बात करे अमेरिका
डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: चीन से इस ट्रेड वार के खिलाफ एक बड़ी आवाज आई है. मंगलवार को सेंटर फॉर चाइना एंड ग्लोबलाइजेशन के संस्थापक हेनरी वांग ने बीबीसी रेडियो 4 के टुडे प्रोग्राम में ट्रंप को ललकारा. वांग ने कहा कि अमेरिका को चीन को बातचीत की मेज पर बुलाना चाहिए और बताना चाहिए कि उसने ये ‘बेबुनियादी’ और ‘अनैतिक’ व्यापार युद्ध क्यों छेड़ा. उन्होंने चेताया, ‘अमेरिका ने ये जंग शुरू की, तो उसे चीन को जवाब देना होगा.’ उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका को नौकरियां जाने का रोना नहीं रोना चाहिए, क्योंकि उसने खुद अपनी मैन्युफैक्चरिंग को छोड़ दिया.
यूरोपीय शेयर बाजार को अच्छे संकेत
डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: एशियाई बाजारों से अधिक सकारात्मक प्रदर्शन के बाद, संकेत हैं कि आज सुबह यूरोपीय शेयरों में भी उछाल देखने को मिलेगा. किलिक एंड कंपनी में भागीदार और निवेश प्रबंधक रेचल विंटर ने BBC के साथ बातचीत में कहा कि ‘यह एक बेहतर दिन होने जा रहा है.’
बांग्लादेश अमेरिका से लगा रहा गुहार
डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अमेरिका से बड़ी मांग की है. बांग्लादेश सरकार ने कहा कि वो चाहती है कि अमेरिका अपने टैरिफ प्लान को तीन महीने के लिए टाल दे. अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस के दफ्तर ने बताया कि इससे बांग्लादेश को अमेरिकी सामानों का आयात बढ़ाने की अपनी योजना को आसानी से लागू करने का मौका मिलेगा. सरकार ने पहले ही वादा किया है कि वो अमेरिका से ज्यादा ऊर्जा, कपास और गेहूं खरीदेगी. चीन और वियतनाम के बाद बांग्लादेश अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा कपड़ा सप्लायर है.
वियतनाम अमेरिका से खरीदेगा ज्यादा सामान
वियतनाम ने ट्रंप के टैरिफ से बचने के लिए बड़ा दांव खेला है. मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने ऐलान किया कि वियतनाम अमेरिका से ज्यादा सामान खरीदेगा. इसमें सुरक्षा और रक्षा से जुड़े उत्पाद भी शामिल होंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने अमेरिकी विमानों की तेज डिलीवरी की मांग भी की. वियतनाम पर ट्रंप के 46% टैरिफ का खतरा मंडरा रहा है, जो इसे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.
भारतीय बाजार में उछाल
8 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजार ने धमाकेदार शुरुआत की है. सुबह बाजार 1.5 फीसदी की गैपअप ओपनिंग के साथ खुला, जो निवेशकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. ये तेजी वैश्विक व्यापार तनाव के बीच आई है, जब ट्रंप के टैरिफ से दुनिया भर के बाजार डगमगा रहे हैं. इससे एक दिन पहले भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी.
ताइवान ने अमेरिका से टैरिफ बातचीत का दरवाजा खोला
ताइवान ने अमेरिका के साथ टैरिफ और व्यापार पर बातचीत के लिए हाथ बढ़ाया है. मंगलवार सुबह विदेश मंत्री लिन चिया-लुंग ने कहा कि वो किसी भी वक्त अमेरिका से बात करने को तैयार हैं. ये बयान तब आया है, जब सोमवार को ताइवान का शेयर बाजार अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के साथ धराशायी हो गया.
: दक्षिण कोरिया की ट्रंप से टैरिफ पर बातचीत शुरू
दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ अपने व्यापार को बचाने के लिए कमर कस ली है. मंगलवार को व्यापार मंत्री चेओंग इन-क्यो ने कहा कि वो अमेरिका से आयात बढ़ाने के कई उपायों पर विचार कर रहे हैं. ये बयान तब आया, जब वो अमेरिका के लिए रवाना हुए, जहां ट्रंप प्रशासन के नए टैरिफ पर कड़ी बातचीत होनी है. ट्रंप ने चीन के अलावा दूसरे देशों से भी टैरिफ पर बात करने का दरवाजा खोला है, जिसे सियोल एक मौके की तरह देख रहा है.
यूनुस ने लगाई अमेरिका से गुहार
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चिट्ठी लिखी है. सोमवार को भेजे इस पत्र में उन्होंने ट्रंप से बांग्लादेशी सामानों पर लगाए 37% काउंटर टैरिफ को तीन महीने टालने की मांग की है. ट्रंप ने पहले 15% टैरिफ को बढ़ाकर 37% कर दिया, जिससे बांग्लादेश का रेडीमेड गारमेंट्स (RMG) कारोबार पटरी से उतर सकता है. ये अमेरिका को 8.4 अरब डॉलर का सालाना निर्यात करता है. ट्रंप का कहना है कि बांग्लादेश अमेरिकी सामानों पर 74% टैरिफ लगाता है, इसलिए जवाब में ये कदम उठाया. लेकिन बांग्लादेश पहले ही संकट में है. अगस्त 2024 से अंतरिम सरकार के आने के बाद अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है. फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, कच्चा माल नहीं मिल रहा. गारमेंट मजदूर सड़कों पर हैं, बकाया और खराब हालात के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं.
चीन ने दिया जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दी है. मंगलवार को चीन ने अमेरिका को कड़ा संदेश दिया है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि वो अपने हक और हितों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा. मंत्रालय ने अमेरिका के ‘तथाकथित पारस्परिक टैरिफ’ को बेबुनियाद और ‘एकतरफा गुंडागर्दी’ करार दिया. चीन ने पहले ही जवाबी टैरिफ लगाए हैं और अब और सख्त कदमों के संकेत दिए हैं. मंत्रालय का कहना है, ‘हमारा जवाब अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के लिए है, ये पूरी तरह जायज है. ट्रंप की धमकी गलती पर गलती है, ये उनकी ब्लैकमेलिंग की आदत दिखाती है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर अमेरिका अपनी जिद पर अड़ा रहा, तो चीन आखिरी सांस तक लड़ेगा!’
चीन ने ट्रंप की टैरिफ धमकी को बताया ‘गलती पर गलती’
चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लेटेस्ट टैरिफ धमकी को सिरे से खारिज कर दिया. सोमवार सुबह 06:43 बजे चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने इसे ‘गलती पर गलती’ करार दिया. ट्रंप ने चीन से आने वाले सामानों पर 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दी थी, जिसे चीन ने ‘ब्लैकमेल’ की संज्ञा दी. मंत्रालय ने साफ कहा कि वो अमेरिका के इस दबाव को कभी नहीं झेलेगा और टैरिफ के खिलाफ आखिरी दम तक लड़ेगा. चीन ने मांग की है कि सारे टैरिफ प्लान रद्द हों और दोनों देशों के बीच मतभेद बातचीत से सुलझाए जा
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.