उत्तर प्रदेशबस्ती

कप्तानगंज सीएचसी अन्तर्गत हेल्थ वेलनेस सेंटरों की व्यवस्था चल रही बीमार

सीएचओ मधु यादव के डियूटी से गायब होने के कारण उप स्वास्थ केन्द्र तिलकपुर पर लटक रहा ताला

“सीएचसी कप्तानगंज अधीक्षक अभय सिंह के लापरवाही से डगमगा रही स्वास्थ्य सुविधाएं”

“सीएचओ मधु यादव की लापरवाही ड्यूटी गरीब मरीजों पर पड़ रही भारी “

 “आखिर क्यों मेहरबान है ड्यूटी से गायब सीएचओ मधु यादव पर स्वास्थ्य विभाग..??

कप्तानगंज (बस्ती )- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलकपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात सीएचओ मधु यादव सीएचसी कप्तानगंज अधीक्षक अभय सिंह की मिली भगत से मनचाहा ड्यूटी से गायब रहती है जिसका खुलासा ग्राम पंचायत तिलकपुर में तैनात सफाईकर्मियों ने किया है । नाम न छापने की शर्त पर कुछ सफाईकर्मियों एवं आस पास के लोगों ने बताया कि जब सीएचओं मधु यादव कभी कभी डियूटी करने आती है और जब कभी मन नही कहता है तब स्वास्थ्य उपकेंद्र तिलकपुर पर ड्यूटी करने आती है और जब कभी डियूटी करने का मन नही कहता तो स्वास्थ्य उपकेंद्र पर डियूटी करने नही आती है । सीएचओ की लापरवाही / मनमानी डियूटी से गरीब मरीजों को बेहतर इलाज व स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही है । जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही से उप स्वास्थ्य केंद्र तिलकपुर की हालात खराब होती आ रही है । 

         सूत्रों की माने तो सरकारी शासनादेश के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र ( हेल्थ बेलनस सेन्टर ) का निर्माण कराया जा रहा है जिस पर चिकित्सा संबंधी देख – रेख हेतु सीएचओ की नियुक्ति की जा रही है एवं ANM , दाई समेत अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जा रही है । सीएचओ का कार्य प्रतिदिन उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ओपीडी मरीजों का इलाज करना है ग्रामीण क्षेत्रों जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी देना है एवं घातक बीमारियों के लक्षण एवं इलाज / बचाव हेतु जागरुक करना है । उप स्वास्थ्य केन्द्र तिलकपुर पर तैनात सीएचओ मधु यादव सरकार की मंशा पर पानी फेर रही है । इस संबंध में फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो सीएचओ मधु यादव ने फोन रिसीव नहीं किया एवं एएनएम ने फोन के माध्यम से बताया कि सीएचओ के बारे में हमे कुछ जानकारी नहीं है, लेकिन हम ग्राम पंचायत दुधौरा में कार्य कर रही हूं । उक्त प्रकरण में सीएचसी कप्तानगंज प्रभारी अभय सिंह ने डियूटी से गायब सीएचओ मधु यादव उप स्वास्थ्य केन्द्र तिलकपुर के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!