
पीलीभीत। कलीनगर तहसील क्षेत्र में तहसील स्तर पर अधिकारी किसानों को सरकारी ग्रह केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को एसडीएम कलीनगर पुरैनी दीपनगर गांव पहुंचे और किसानों से सरकारी क्रय केंद्र पर अपना गेहूं बिक्री करने के लिए किसानों को प्रेरित किया। इस दौरान भाकियू टिकैत के युवा जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी ने किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन एसडीएम कलीनगर को सौंपा। ज्ञापन में गुरदीप सिंह गोगी ने बताया कि एसडीएम कलीनगर द्वारा सभी किसानों को सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करने पर हम किसानों ने भी अपना पक्ष रखा। पहले सरकार गेहूं के समर्थन मूल्य 2425 जो बाजार रेट से काफी कम है पर प्रति कुंतल किसानों को ₹200 बोनस देने को तैयार हो, तो उसके बाद किसान भी सरकारी क्रय केंद्र पर अपना गेंहू तुलवाने को तैयार है। महंगाई काफी बढ़ गई है जिससे ट्रैक्टर यंत्र, उर्वरक, दिहाड़ी मजदूरी, बिजली आदि काफी महंगी हो गई है। उस हिसाब से गेहूं की एमएसपी काफी कम है। हम सब किसानों की मांग है कि गेहूं की एमएसपी 2425 रुपए के ऊपर प्रति कुंतल ₹200 बोनस किसानों को दिया जाए जिससे किसानों के कुछ खर्च पूरे हो सके और वह अगली फसल पर लागत लगा सके। इस दौरान क्षेत्र के कई किसान उपस्थित रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.