
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने श्रम विभाग को निशाना बनाते हुए जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
दीवान सिंह सिकरवार (आगरा मंडल ब्यूरो प्रमुख/दैनिक केसरिया हिंदुस्तान समाचार पत्र)
आगरा :- आज दिनांकः 17.04.2025 को अखिल भारतीय अंसगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले श्री राकेश कुमार राजपूत जिला अध्यक्ष के नेत्रत्व में सैकडों श्रमिकों ने जिलाधिकारी आगरा के कार्यालय पर प्रदर्शन किया श्रमिकों ने प्रदर्शन के उपरान्त अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष श्री राकेश कुमार राजपूत ने कहा कि श्रम विभाग में मजदूरों की कोई सुनवाई नही हो रही चारों ओर भृष्टाचार फैला हुआ है श्रमिक उपश्रमायुक्त कार्यालय में भटकता रहता है लेकिन कोई सुनता तक नहीं है श्रम विभाग में मजदूरों की बुरी दुर्दशा हो रही है जिसे किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाऐगा मजदूरों में बेहद असन्तोष एवं आक्रोष फैल रहा है जो शान्ती भंग का कारण कभी भी बन सकता है श्री राकेश कुमार राजपूत द्वारा दिनांकः 03.04.2025 को अपने पत्र में श्रमिकों की 10 सूत्रीय मांगों का उल्लेख कर समस्या समाधान करने के लिए उपश्रमायुक्त आगरा को अवगत भी कराया लेकिन आज तक मजदूरों की समस्याओं का समाधान उपश्रमायुक्त द्वारा नहीं किया गया है जिस कारण श्रमिकों में बेहद आक्रोष व्याप्त है जो समय आने पर सडकों पर दिखाई देखा।
प्रदर्शन के दौरान जी भगवान सिंह सोलंकी राष्ट्रीय मन्त्री इण्टक, श्री अशोक कुमार सिंह सचिन इण्टक, श्री लक्ष्मी नारायन शर्मा अध्यक्ष जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल आगरा, श्री सरीफ खाँ महामन्त्री पं० सत्य नारायन शर्मा महामन्त्री यू.पी. रोड वेज इम्पलाइज यूनियन, श्री मजीद खाँ उ०प्र० सिचाई विभाग डाल चन्द महिला आंगनबाडी कर्मचारी संघ, नत्थीलाल लेडी लायल कर्मचारी संघ रवि कुमार एस.|
एन. मैडीकल कॉलेज, सोनूराम, ओमप्रकाश शास्त्री, राजेश कुशवाह, सन्तोष कुमार, इकबाल, बेनी प्रसाद, बच्चू सिंह, लोकेन्द्र, सचिन कुमार, भूपेन्द्र अशोक कुमार, विमला देवी, शशि देवी, मीरा, गीता देवी, सुमन, सिविया, अंगूरी देवी, बन्दी, रामवती मजदूर आदि उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी ट्रेड यूनियन नेताओं ने श्री राकेश कुमार राजपूत जिला अध्यक्ष को अस्वस्थ किया कि मजदूरों की इस लडाई मै हम हमेशा साथ है. मजदरों के हक के लिए हम ईंट से ईंट बजा देंगे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.