A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

खाटू श्याम जा रहा लखनऊ का पूरा परिवार खत्म मां पिता बेटे बहू और 6 महीने की पोती की मौत जयपुर में ट्रक से टकराई कर

ब्रेकिंग न्यूज़:-

लखनऊ के एक परिवार के पांच लोगों की जयपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई! परिवार खाटू श्याम जी मंदिर जा रहा था! रविवार सुबह हाईवे पर तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई! टक्कर इतनी तेज थी की ट्रक रोड से नीचे उतरकर पलट गया! टक्कर से कार के परकच्चे उड़ गए! कार से शव को बाहर निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत  करनी पड़ी! जयपुर के रायसर थाना एसएचओ रघुवीर सिंह ने बताया हादसा सुबह 8:00 बजे जमवारामगढ़ में मनोहरपुर दौसा हाईवे पर हुआ! लखनऊ का परिवार घूमने के लिए राजस्थान आया था! वरना कार (UP 32 ES 8766 )में पांच सवार थे! इसकी पहचान लखनऊ के सत्य प्रकाश (60) वर्ष उनकी पत्नी रामादेवी (55) वर्ष बेटा अभिषेक (35) वर्ष बहू प्रियांशी (30) वर्ष और 6 महीने की पोती के रूप में हुई! कार के रजिस्ट्रेशन से पता चला कि कार लखनऊ के बालागंज इलाके के एड्रेस पर रजिस्टर्ड है!!

ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा:-

SHO रघुवीर सिंह ने बताया परिवार दौसा से खाटू श्याम मंदिर जा रहा था! इस दौरान नेकावाला टोल के पास कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई! हादसे  में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया! सभी कार में फंस गए थे! हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची!

स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकाला! पोस्टमार्टम के लिए शव  को चंदवाजी स्थित निम्स हॉस्पिटल की मर्चरी में रखवाया! पुलिस को आशंका है कि ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ!!

उत्तर प्रदेश बहराइच से प्रखर तिवारी की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8423 88 7375

 

Back to top button
error: Content is protected !!