
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर- भारतीय संविधान के निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी का आज 135वीं जयंती पूरे देशभर मे मे पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र मे भी बाबासाहेब अंबेडकर जी की जयंती बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के लिए नागपुर के दीक्षाभूमि परिसर मे उनके अनुयायी बड़ी संख्या मे पहुंचे हुए हैं। रविवार की रात बारह बजे संविधान चौक पर केक काटकर ढोल ढमाके के साथ जश्न मनाया गया। आज डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 135वी जयंती के अवसर पर देशभर मे विविध कार्यक्रम आयोजित कर बाबासाहेब का अभिवादन किया जा रहा है। नागपुर के दीक्षाभूमि मे बाबासाहेब अंबेडकर जी की अस्थियों के दर्शनार्थ उनके अनुयायियों की भारी भीड़ रही।