
वंदेभारतलाइवटीव न्युज परिवार की ओर से सभी को 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर हार्दिक बधाई।
======================= 14 अप्रैल सोमवार आज भारत के संविधान निर्माता, समाज-सुधारक, एवं देश की आजादी के बाद बने पहले कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर जी 135वीं जयंती मनाई जा रही है। छत्तीसगढ में इस अवसर पर राज्यपाल महोदय रामेन डेका जी ने राजभवन मे तथा छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विषणुदेवसाय जी ने मुख्यमंत्री भवन मे अंबेडकर जी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाते हुए स्मरण किया। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर कहा कि बाबासाहेब की जयंती के अवसर पर हमें उनके संकल्पों को दोहराने का अवसर मिलता है। हम सबको बाबासाहेब के आदर्शों का जीवन मे पालन करना चाहिए। उनके द्वारा बताए गए
मार्ग पर चलते हुए न्यायप्रिय समतामूलक समाज के निर्माण मे सक्रिय भूमिका अदा करनी चाहिए। राज्यपाल महोदय जी ने इस अवसर पर कहा बाबासाहेब का पूरा जीवन संघर्षपूर्ण रहा है। बाबासाहेब ने जीवन भर छुआछूत भेदभाव समाजिक असमानता शिक्षा को लेकर समाजिक परिवर्तन के संघर्ष करते रहे। आज हम जब बाबासाहेब का स्मरण कर रहे हैं तब यह आवश्यक हो जाता है कि हम केवल औपचारिकता भर न निभाए, उनके बताए हुए आदर्शों विचारों को अपने जीवन व्यवहार मे भी उतारने की कोशिश करें। आज हमे बंधुत्व न्याय के सिद्धांत को समाज के हर वर्ग मे हर स्तर पर प्रतिस्थापित करना होगा।