
सहारनपुर: मुठभेड़ में गौकशी का हिस्ट्रीशीटर बिलाल घायल होकर गिरफ्तार, साथी फरार
शाकुम्बरी रोड पर बेहट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जंगल में छुपे दूसरे बदमाश की तलाश जारी
सहारनपुर | 15 अप्रैल 2025
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह, वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
सहारनपुर में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गौकशी और अवैध हथियारों के मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर बिलाल को मंगलवार की शाम पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया।
यह मुठभेड़ थाना बेहट क्षेत्र के शाकुम्बरी रोड पर जसमौर स्टैंड और ग्राम भागूवाला के बीच हुई। मौके पर पहुंचे एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी दी कि बिलाल एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर 15 से अधिक गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं, जिनमें गौकशी, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट प्रमुख हैं।
कैसे हुई मुठभेड़?
थाना प्रभारी सूबे सिंह अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, जब बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक दिखे। रुकने का इशारा करते ही वे चढ़ा फार्म हाउस की ओर भागे। पीछा करने पर बाइक फिसल गई और बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बिलाल के दाहिने पैर में गोली लगी और वह दबोच लिया गया।
क्या-क्या बरामद हुआ?
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से:
315 बोर तमंचा, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस
गौकशी के उपकरण: कुल्हाड़ी, दाव, रस्सी
बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर बाइक
बरामद किए गए हैं। पूछताछ में बिलाल ने कबूला कि वे आवारा पशुओं को पकड़कर जंगल में गौकशी कर मांस बेचते थे।
बीएनएस और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
थाना बेहट में एफआईआर संख्या 138/25, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109(1) व आर्म्स एक्ट की धाराओं 3/25/27 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाइक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर लिया गया।
कौन-कौन थे टीम में शामिल?
प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह
उपनिरीक्षक अजब सिंह
कांस्टेबल करन नागर, रोबिल्स कुमार, भूपेंद्र सिंह, संदीप चिकारा
इन सभी ने संयम और साहस का परिचय देते हुए अपराधी को धर दबोचा।
प्रशंसा और दहशत दोनों
जहां स्थानीय जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है, वहीं अपराधियों में इस कार्रवाई से दहशत फैली है। फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस द्वारा कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ इस developing खबर पर लगातार अपडेट देता रहेगा।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपर्क: 8217554083 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
जिला प्रभारी – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद