
लूट की घटना को अंजाम देने वाला हुआ गिरफ्तार
बस्ती 15 अप्रैल 25 – जनपद के हरैया थानान्तर्गत 24.02.2025 को समय करीब 05.00 बजे शाम कुछ अज्ञात लोगों द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ज्ञानपुर के पास लूट की घटना की गई थी, जिसके संबंध में मु0अ0सं0 52/2025 धारा 309(4) BNS, थाना हर्रैया में पंजीकृत किया गया।पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देशन तथा सजय सिंह, क्षेत्राधिकारी हर्रैया महोदय के पर्यवेक्षण और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक हर्रैया, थाना हर्रैया पुलिस व उ0नि0 चन्द्रकान्त पाण्डेय, प्रभारी एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 14.04.2025 को समय 14.20 बजे ग्राम अशोकपुर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त घनश्याम पाण्डेय पुत्र जटाशंकर पाण्डेय ग्राम कलानी कला थाना छावनी जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की गई।