
फतेहपूर सीकरी स्मारक
सीकरी ऐतिहासिक स्मारक में एक विदेशी महिला अचानक गिर गई, सुरक्षाकर्मियों ने शीघ्र उसे उठाया और उपचार दिया—
फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में स्थित शाही स्मारक आज दिनांक 14/04/2025 को सुबह करीब 11 बजे मिली जानकारी के अनुशार एक विदेशी महिला समूह के साथ अनूब तालाब के समीप भ्रमण करते समय अचानक गिर गई और इस दौरान पुरातत्व विभाग के संरक्षक सहायक दिलीप सिंह को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए सुरक्षा कर्मियों ने शीघ्र विदेशी महिला पर्यटक को उठाया और उसका उपचार कराया तथा उसे वापस रवाना किया।
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्