
17 अप्रैल से ऑपरेशन जागृति का चौथा चरण
महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को लेकर ऑपरेशन जागृति का चौथा चरण 17 अप्रैल से शुरू होगा।
इसके तहत गांव, वार्ड और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान की तैयारी के लिए 15 अप्रैल को पुलिस लाइन सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें यूनिसेफ प्रतिनिधि प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला व बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। पुलिस अधीक्षक अपराध व ऑपरेशन जागृति की नोडल अधिकारी ममता कुरील ने सभी से समय पर उपस्थित रहने की अपील की है।