
किसान को घेरकर पीटा, चार नामजद/
बांदा। जसपुरा थानाक्षेत्र के महाबिरन डेरा मजरा गडरिया निवासी रामखेलावन के मुताबिक, दोपहर में अपनी भैंस चरा रहा था। गांव निवासी संजय पुत्र श्रीपाल निषाद, बाबूलाल पुत्र श्रीपाल निषाद, कुलदीप पुत्र संजय निषाद, बलवीर पुत्र संजय निषाद आये और गालीगलौज करने लगे। कहा कि यहां भैंसें कैसे चरा रहा है। विरोध करने पर एकराय होकर बेरहमी से मारपीटा। आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर जसपुरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
होमगार्ड ने दलित को पीटा
बांदा। देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव निवासी दलित रघुराज पुत्र परदेसिया के मुताबिक, गांव का कुलदीप सिंह पुत्र रामशरन अपने खेत में मजदूरी के लिये लिवा गया था। जब रामहित के खेत के पास पहुंचे तो कुलदीप सिंह गाली देने लगा। सुनकर रामहित शुक्ला दौड़कर आया। कुलदीप सिंह भाग गया। रामहित ने रघुराज को पकड़ लिया। सीने पर चढ़कर बेरहमी से मारपीटा। पीड़ित ने थाने में शिकायत की तो रामहित के होमगार्ड होने के कारण फरियाद नहीं सुनी गई। इसपर पीड़ित ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया, आरोपित होमगार्ड के खिलाफ