A2Z सभी खबर सभी जिले की

कारोबारी को बंधक बनाकर नकदीःसमेत 23 लाख रुपये का माल लूटा

कारोबारी को बंधक बनाकर नकदीसमेत 23 लाख रुपये का माल लूटाःकारोबारी को बंधक बनाकर नकदी समेत 23 लाख रुपये का माल लूटा

कटघर क्षेत्र के पंडित नगला निवासी कारोबारी हाफिज शम्सुररहमान के घर घुसे बदमाशों ने कारोबारी को बंधक बना लिया।गन पाइंट पर लेकर अलमारी में रखी 15 लाख रुपये कीनकदी, करीब 85 ग्राम सोने के जेवरात, लाइसेंसी रिवाल्वरऔर मोबाइल लूट लिया। जाते वक्त बदमाश कारोबारी कोशौचालय में बंद कर भाग गए। कारोबारी करीब पांच घंटे तकशौचालय में बंद रहे। बुधवार को सुबह करीब 10 बजे उनकीबेटी घर पर पहुंची तब उन्होंने पिता को शौचालय से बाहरनिकाला। सूचना के बाद थाना पुलिस के अलावा फॉरेसिकटीम भी पहुंच गई।

Back to top button
error: Content is protected !!