
कारोबारी को बंधक बनाकर नकदीसमेत 23 लाख रुपये का माल लूटाःकारोबारी को बंधक बनाकर नकदी समेत 23 लाख रुपये का माल लूटा
कटघर क्षेत्र के पंडित नगला निवासी कारोबारी हाफिज शम्सुररहमान के घर घुसे बदमाशों ने कारोबारी को बंधक बना लिया।गन पाइंट पर लेकर अलमारी में रखी 15 लाख रुपये कीनकदी, करीब 85 ग्राम सोने के जेवरात, लाइसेंसी रिवाल्वरऔर मोबाइल लूट लिया। जाते वक्त बदमाश कारोबारी कोशौचालय में बंद कर भाग गए। कारोबारी करीब पांच घंटे तकशौचालय में बंद रहे। बुधवार को सुबह करीब 10 बजे उनकीबेटी घर पर पहुंची तब उन्होंने पिता को शौचालय से बाहरनिकाला। सूचना के बाद थाना पुलिस के अलावा फॉरेसिकटीम भी पहुंच गई।