
बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 21 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के ग्राम तेवतू में दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में 21 वर्षीय युवक अनेक पाल सिंह पुत्र जगबीर सिंह उर्फ जंगली निवासी ग्राम शिखरना खुर्द कला, थाना छर्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक अतरौली से कपड़े लेकर अपने गांव लौट रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही तेवतू चौकी प्रभारी राधा कृष्ण और कस्बा चौकी प्रभारी संदीप कुमार वर्मा टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन युवक को अतरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।