
राजू बैरागी 9977480626
वैशाख माह के पावन अवसर पर नगर पालिका नरसिंहगढ़ में सेवा देने वाले स्व. मुकेश मेवाडे जी की स्मृति में धर्मपत्नी लक्ष्मी मेवाड़े पुत्र कमल मेवाड़े, गौरव मेवाड़े कमल मेवाड़े के द्वारा मंदिर श्री राधा कृष्ण में इलेक्ट्रॉनिक वाटर कूलर युक्त प्याऊ लगवाया गया। जिसका शुभारंभ मंदिर श्री जमात के महंत दीपेंद्र दास जी , राधा कृष्ण मंदिर पुजारी अमरनाथ शर्मा, अखाड़े के वरिष्ठ उस्ताद नन्नू सिँह कप्तान पुनीत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित है। तथा इस पुनीत कार्य के लिए मेवाड़े परिवार को महंत जी द्वारा अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ऐसी भीषण गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों के लिए एक उत्तम सेवा का प्रकल्प अपने प्रारंभ किया है जिससे व्यक्ति को शीतल जल पीने को मिलेगा