
भिंड रिपोर्टर राजबहादुर सिंह. गोरमी तहसील मे भगवान परशुराम के जन्म दिन पर गोरमी गौतम मंदिर से शुरू होकर यादव मोहल्ला, मैन बाजार, कचनाव रोड होते हुए गौतम ऋषि मंदिर तक चल समारोह निकाला गया. समारोह मे कस्बे के सर्व समाज के लोगों ने भारी संख्या मे हिस्सा लिया. समारोह का रास्ते मे कई जगह लोगों ने स्वागत किया.