
गाजीपुर। नवागत जिलाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। सख्त निर्देश देते हुए आमजन की समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी विभाग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, एडीएम दिनेश कुमार, सीआरओ आयुष चौधरी, सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय, डीडीओ सुभाष चंद्र सरोज, पीडी राजेश यादव, एसडीएम मनोज पाठक आदि रहे।