
मोड़क थाना पुलिस ने बुधवार को अपने परिजनों को बिना बताए घर से निकलकर ऑटो में सवार होकर दाबादेह तिराहा पहुचे 3 बालको को उनके परिजनों को सोपने की कार्रवाई की है। पुलिस मुख्यालय से बुधवार शाम करीब 6 बजे जारी प्रेस नोट के अनुसार चेचट थाना क्षेत्र के इंटरनेशनल कॉलोनी से तीन बच्चे अपने परिजनों को बताये बिना घर से निकल गये। तीनो एक वाहन में सवार होकर ढाबादेह तिराये पर पहुंचे और वाहन से उतर कर कोटा जाने वाले वाहन में बैठने वाले थे की तिराये पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल रामचरण सिंह चोकी इंचार्ज ढाबादेह ने जब तीनो बालको को इधर उधर लावारिस स्थिति में टहलते हुए देखा तो हेड कॉन्स्टेबल को संदेह हुआ इस पर उन्होंने तीनो बालको से पूछताछ की इस पर बालको ने चेचट क्षेत्र के पास का होना बताया। इस पर हेड कॉन्स्टेबल ने बालको के परिजनों का पता लगाया, और तीन बालको को गायब होने से बचाया।