
जिला संवाददाता सुखदेव आजाद जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
जिला जांजगीर चांपा शहर चांपा स्थित PIL कंपनी में बीते शनिवार को हुए दर्दनाक फर्नेस ब्लास्ट में झुलसे जनरल मैनेजर (GM) अनुप चतुर्वेदी की शुक्रवार को हैदराबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल 13 लोगों में से GM चतुर्वेदी को एयरलिफ्ट कर DRDO अस्पताल हैदराबाद में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।क्या था हादसा
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 6 बजे कंपनी में रा मटेरियल की चार्जिंग की गई थी। करीब 8 बजे फर्नेस की इलेक्ट्रिकल केबल में खराबी के कारण ताप प्रक्रिया बाधित हो गई थी। दोपहर 3.30 बजे केबल सुधारने के बाद फर्नेस को दोबारा चालू किया गया। लेकिन 8 घंटे तक बंद रहने के कारण फर्नेस के अंदर मोल्टन मेटल और स्लैग जम गए थे।इन्हें तोड़ने के लिए मजदूर लोहे की छड़ से पोकिंग कर रहे थे, तभी अचानक फर्नेस में जमा गर्म मेटल और गैस बाहर फट पड़ी, जिससे आसपास खड़े GM अनुप चतुर्वेदी समेत 13 कर्मचारी और मजदूर बुरी तरह झुलस गए।घायलों की सूची 1 अनुप चतुर्वेदी (GM) 2 दुजराम चंद्रा 3 प्रसन्नजीत राय 4 नीरज सिंह 5 उदय शंकर ओझा 6 सुरेश चंद्रा 7 बृज किशोर यादव 8 रमेश सूर्यवंशी 9 शंकर यादव 10 राजेन्द्र कुमार 11 शिव कुमार केंवट 12 सरकार सिंह 13 राजेश प्रजापति इलाज और जांच की स्थिति
घटना के बाद सभी घायलों को संस्थान के व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल GM चतुर्वेदी और अन्य दो कर्मचारियों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से हैदराबाद के DRDO अस्पताल भेजा गया था।घटना की जांच में पाया गया कि फर्नेस में जमे मेटल और स्लैग को तोड़ते समय पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं अपनाए गए थे। जांच के बाद कारखाना अधिभोगी संजय जैन, प्रबंधक उदय सिंह एवं अन्य जिम्मेदारों के विरुद्ध मानक संचालन प्रक्रिया का पालन न करने और लापरवाही बरतने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएं है।औद्योगिक क्षेत्र में शोक की लहर GM अनुप चतुर्वेदी की मौत से चांपा औद्योगिक क्षेत्र में शोक की लहर है। कर्मचारी और मजदूर वर्ग स्तब्ध हैं। यह हादसा औद्योगिक लापरवाही का ज्वलंत उदाहरण बन गया है, जिससे सबक लेकर भविष्य में सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य किया जाना चाहिए।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.