A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

सीआईए कालांवाली स्टाफ ने 18 ग्राम 29 मी.ग्राम हेरोईन चिट्टा सहित एक को दबोचा


सीआईए कालांवाली स्टाफ ने 18 ग्राम 29 मी.ग्राम हेरोईन चिट्टा सहित एक को दबोचा

रिपोर्टर इंद्रजीत

लोकेशन कालावाली

आरोपी पर पहले भी है एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज
डबवाली 18 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व संदीप धनखड़ उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने जगमालवाली से 18 ग्राम 29 मी.ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी जगजीत सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी देसुमलकाना को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए कालांवाली P/SI अरविन्द कुमार ने बताया कि सहायक सब इंस्पेक्टर मनोहर लाल अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध डेरा जगमालवाली से निकले ही थे कि स.सब इंस्पेक्टर मनोहर लाल ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर साथी कर्मचारियों को अवगत कराकर बताये गये स्थान असीर रोड जगमाल वाली से युवक को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी जगजीत को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस हेरोइन चिट्टा नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।
आरोपी जगसीर पर निम्न अभियोग दर्ज पाये गये है ।
1.अभियोग न. 198/2019 एनडीपीएस एक्ट थाना कालांवाली ।
2. अभियोग न. 191/2017 एनडीपीएस एक्ट थाना कालांवाली ।

Back to top button
error: Content is protected !!