A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेशनागपुरमहाराष्ट्रसमाचार

ऑपरेशन सिंदूर ” को लेकर प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन

वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: कल 12 मई 2023 सोमवार रात आठ बजे भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने “ऑपरेशन सिंदूर ” को लेकर देश को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी देश के नागरिकों को 22 अप्रैल 2025 पहलगांव आतंकी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ” के विषय में जानकारी दे रहे थे। प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के बार बार गुहार लगाए जाने पर भारत ने संघर्ष विराम पर अपनी सहमति जताई है। भारत पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल रोका है, पाकिस्तान के रवैये को देखते हुए आगे का एक्शन भारत तय करेगा। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री जी ने कहा मासूम बच्चों और उनके परिवार के सामने आतंकियों ने निर्दयता पूर्वक बेकसूर लोगों को मारा है प्रधानमंत्री ने कहा आतंकवाद आज एक आतंकी संगठन बन चुका है। इसका समूल नष्ट होना है जरूरी है वरना यह पूरी दुनिया के लिए खतरा है। राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे यहां भारत मे पहलगांव में हमले में आतंकियों ने माता बहनों का सिंदूर मिटाने का कुत्सित कार्य किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने युद्ध के मैदान में पाकिस्तान को हर बार मात दी है। भारत कोई भी न्युक्लियर ब्लेकमेल नही सहन करेगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा पाकिस्तान के ड्रोन मिसाइल भारत के सामने टिक भी नही पाए। प्रधानमंत्री जी ने कहा भारत का रवैया हमेशा से स्पष्ट है,आतंक और बातचीत दोनो एक साथ नही हो सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत आतंकवाद को समाप्त करने को लेकर होगी। भारत पाकिस्तान के संघर्ष विराम के बाद कल 12 मई सोमवार को दोनो देशों के डीजीएमओ के बीच पहली बातचीत हुई। भारतीय सेना के अनुसार दोनों पक्षों के मध्य इस बात को लेकर सहमति हुई कि दोनों पक्ष सीमा और सीमा पार क्षेत्र में अपनी अपनी सेना को कम करने पर विचार करें। दोनों पक्षों से कोई भी किसी पर हमला नही करेगा।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!