
।।जोधपुर।।उड़ान फाउंडेशन द्वारा परिंडे लगाओ अभियान में आमजन को भीषण गर्मी में पक्षियों के बचाव के लिए परिंडे लगाने के साथ सभी को दाना पानी की व्यवस्था करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जगहों पर परिंडे लगाए जा रहे हैं इसी क्रम में महर्षि दधीचि उद्यान,शास्त्री नगर, रातानाडा,पावटा के क्षेत्र में परिंडे लगाए गए।इस अवसर पर पवन आसोपा,किशोर सिंह सोलंकी,महेंद्र शेखावत,सुरेंद्र डांगी,नीलेश सोनी,
बृजेश शर्मा, अक्षय दाधीच, प्रेम शंकराचार्य, हेमंत जोशी, गोपाल दाधीच, व अन्य द्वारा किया गया।