
- रिपोर्टर विनोद कुमार
- ग्राम पंचायत नेवादां कला घुसौली। की नाले एवं नालियों की यह दशा है, कूड़ा करकट नाले भड़े पड़े हुए हैं इससे पानी भराव के कारण गंदगी होने के कारण बदबू आने लगी है बीमारियां बढ़ने लगी हैं डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां उत्पन्न हो रहे है, एवं सड़कों पर भी पानी रुका पड़ा हुआ है कीचड़ में निकलते हुए लोग जूझ रहे हैं मैं लोगों से यह पूछ रहा हूं इसका जिम्मेदार कौन है।।।।।,,,,,,
ग्राम पंचायत के प्रधान रामचंद्र त्रिपाठी से यह अनुरोध है इसका समाधान करें
नेवादा कलां ग्राम पंचायत का जो सफाई कर्मी में ड्यूटी करता है उसको ट्रांसफर करवाया जाए।।