
जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत दाधीच उद्यान में किया गया।पूर्व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष वरुण धनाडिया,सह सचिव पवन आसोपा,आयोजन सचिव निलेश सोनी,सह आयोजन सचिव किशोर सिंह सोलंकी का स्वागत किया गया।सभी ने जोधपुर में खेल किस प्रकार से आगे बढ़े उसका पूरा प्रयास क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के साथ किया जाएगा। स्वागत महेंद्र सिंह शेखावत,सुरेंद्र डांगी,बृजेश शर्मा, अक्षय दाधीच, प्रेम शंकराचार्य, हेमंत जोशी, गोपाल दाधीच, व अन्य द्वारा किया गया।