
🔸थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ की अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही
🔸विभिन्न स्थानों पर रेड कार्यवाही से कुल 44.390 लीटर अवैध शराब जप्त
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस IGP Bilaspur Range
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा लगातार शराब में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामिल हक़ के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु मुखबिर सूचना पर आरोपीगण के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत निम्न कार्यवाही किया गया-
(1) अप0क्रं0- 170/2025 धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट में आरोपी श्रीमति कौशलया जायसवाल पति दयाराम जायसवाल साकिन उलखर थाना सांरगढ के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला 24 लीटर कीमती-4800 रू0 जप्त किया जाकर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
(2) अप0क्रं0- 171/2025 धारा- 34(1)(क) आबकारी एक्ट में आरोपी श्रीमति रिया उर्फ भुरी ताण्डे पति साकिन उलखर थाना सांरगढ के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला 03 लीटर कीमती- 600 रू0 जप्त किया जाकर विधिवत कार्यवाही किया गया।
(3) अप0क्रं0- 172/2025 धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट में आरोपी गोपीचंद पटेल पिता स्वं0 छबिलाल पटेल साकिन मल्दा (ब) थाना सांरगढ के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला 10.400 लीटर, देशी प्लेन मदिरा 3.240 एमएल. बियर 3.750 एमएल. कुल जुमला 17.390 लीटर कीमती- 5040रू0 जप्त किया जाकर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्रआर धनेश्वर उरांव,केशव प्रसाद देवता, महेन्द्र सिंह मार्को, आर. राधे निषाद, ओमचंद साहू, दिलीप तेंदुए, सुरेंद्र पटेल,भुनेश्वर चंन्द्रा, म0आर0 शंकुतला जायसवाल की संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।