A2Z सभी खबर सभी जिले की

बरात मनचले युवकों ने जमकर किया उत्पात।

अयोध्या
जिले के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम आदिलपुर में आयी बारात में मनचले किस्म के लड़कों ने जमकर उत्पात मचाया। लोगों ने बताया कि नशे में बुत युवकों ने कई लोगों के साथ मार-पीट व तू-तू मैं-मैं करते हुए बदसलूकी भी की। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो इन मनबढ़ युवकों ने अपनी पूरी टीम बुलाकर गाड़ाबंदीं करके बड़ी घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया।
जिसकी सूचना समय रहते लोगों ने स्थानीय पुलिस को दे दी और पुलिस की सतर्कता की वजह से आधे दर्जन लोगों को पुलिस दौड़ा कर हिरासत में ले लिया। हालांकि हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी वीरेंद्र पाल ने बताया कि पकड़े गए अधिकांश लड़के पढ़ने लिखने वाले नवयुवक थे। उसमें से एक बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक मुकदमें में वांछित था, जिसे बीकापुर पुलिस ले गई है, शेष को समझा बुझाकर छोड़ दिया गया है।
जबकि ग्राम सोहवल सलोनी परवरपारा निवासी धीरेंद्र तिवारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आदिलपुर निवासी उनके मामा स्वर्गीय बृजकिशोर त्रिपाठी के बेटी की शादी थी, जिसमें कुछ मनचले लड़के बिना निमंत्रण के आए थे और वहां काफी उपद्रव किया। जब हम लोगों ने मना किया तो बाहर से टीम बुधवार गाड़ाबंदी करके बड़ी घटना को अंजाम देना चाह रहे थे, हालांकि ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के सहयोग से उन्हें बीकापुर क्षेत्र से शुक्ला ब्रिक फील्ड के पास से 112 व स्थानीय पुलिस ने पकड़कर हैरिंग्टनगंज पुलिस को सौंप दिया है।
हालांकि चौकी प्रभारी श्री पाल ने बताया कि पकड़े गए युवकों में ज्यादातर पढ़ने लिखने वाले लड़के थे, जिन्हें समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया है। फिलहाल रेवतीगंज बाजार आपराधिक किस्म के लोगों के लिए सैरगाह बना हुआ है। लोगों ने बताया कि यहां कई जिले के अपराधियों की आमदरफ्त रहती है। अभी कुछ दिनों पहले दो आपराधिक टीमों के बीच चौराहे पर ही फिल्मी स्टाइल में मारपीट हुई थी। जिससे बाजार वासी काफी दिनों तक सहमे थे।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!