
पेंड्रावन संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे, 23अप्रैल2025//जिले से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बलौदी में उचित मूल्य की दुकान के आवंटन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम पंचायत बलौदी की सरपंच प्रियंका टेकराज भास्कर व स्व सहायता समूह की सदस्याएं जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और नियुक्ति प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए। स्व सहायता समूह व सरपंच का आरोप है कि हाल ही में एसडीएम कार्यालय द्वारा उचित मूल्य की दूकान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें बलौदी पंचायत व स्थानीय समूहों ने भी आवेदन किया था। बावजूद इसके बिना किसी जांच-पड़ताल के अंजलि स्व सहायता समूह को दुकान संचालित करने की नियुक्ति दे दी गई। Subscribe to get the latest posts sent to your email.
उन्होंने यह भी बताया कि अंजलि समूह पहले से ही पिछले 10-15 वर्षों से मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन कर रहा है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि एक ही समूह को दो-दो सरकारी कार्य देना अनुचित है। यदि नई नियुक्ति करनी थी तो या तो ग्राम पंचायत को या फिर किसी नए पंजीकृत समूह को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी। कलेक्टर से उचित जांच कर निष्पक्ष निर्णय की मांग करते हुए उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय पात्रता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ नियुक्ति होनी चाहिए। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या निर्णय लेता है और क्या निष्पक्ष जांच के बाद नियुक्ति प्रक्रिया में कोई बदलाव होता है या नहीं।Discover more from Vande Bharat Live Tv News