
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। ट्रेनों में भी भारी भीड़ चल रही है। यात्रा के लिए कन्फर्म सीट नही मिलने से परिवार सहित यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर ट्रेन क्रमांक 18247/18248 एक्सप्रेस ट्रेन में एक और अतिरिक्त स्लीपर कोच इसमें जोड़ा जा रहा है। अतिरिक्त कोच की यह सुविधा इस ट्रेन में अस्थाई रूप दी जा रही है। बिलासपुर स्टेशन से इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच की सुविधा 01 मई से 31 मई 2025 तक उपलब्ध रहेगी। रीवा से इस ट्रेन में यह सुविधा 02 मई से 01 जून 2025 तक उपलब्ध रहेगी। ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाने से इस ट्रेन में यात्रा के लिए कन्फर्म सीट यात्रियों को मिल सकती है। इससे इस ट्रेन में रिजर्वेशन करवाकर रीवा की ओर जाने और बिलासपुर की ओर आने वाले यात्रियों को सहूलियत रहेगी।