A2Z सभी खबर सभी जिले की

भागवत अथवा भगवान से ठीक परिचय् न होने के कारण जीवात्मा की चेतना बार बार भटक जाती है

विनय तिवारी

प्रेस नोट. मोहल्ला शिव चौक श्री दीपक राज सिघल के आवास पर चल रही श्री मद भागवत कथा के प्रथम दिवस मे कथा व्यास पंडित विनय प्रकाश तिवारी जी ने बताया कि भागवत अथवा भगवान से ठीक परिचय् न होने के कारण जीवात्मा की चेतना बार बार भटक जाती है

इसलिए ठीक परिचय होना जरूरी है और यह परिचय ब्रम्हणिस्ट सद्गुरु की सन्निधि मे ही होता है और एक वार परिचय हो जाय तो फिर उस भक्त का भवसागर सुखी हो जाता है फिर वह आध्यत्मिक उन्नति के सिखर पर होता है. उन्होंने कहा इस कार्य के सम्पादन मे घर नही छूटता बल्कि वह ओर जागृत हो जाता है यह कथा सफलता की कुंजी है जिसका नाम आत्म बिस्वास है.आज कथा के यजमान श्री दीपक राज सिघल एवं वीणा सिंघल प्रसाद के यजमान राज सोनी रहे दोनो यजमानो को व्यास पीठ ने मंगलमय आसीर्बाद प्रदान किया. सभी भक्तो मे सकारात्मक ऊर्जा दिखाई दीं. संचालन सतीश गिरधर ने किया. कथा में विशेष रूप से पंडित प्रथम शर्मा संदीप शर्मा रजनीश सिंघल जितेंद्र गोयल सत्येंद्र शर्मा अमित तायल प्रदीप गोयल मास्टर सोमनाथ अभिनंदन गर्ग सुनीता कंसल रेखा गर्ग चारु सिंघल डॉक्टर कांता त्यागी निधि शर्मा मीनाक्षी मंजू शर्मा आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे.

Back to top button
error: Content is protected !!