
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ के पेन्ड्रा कोरबा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को दो स्थानों पर अलग अलग सड़क हादसे हुए। जानकारी अनुसार कोटमी पुलिस चौकी के दमदम गांव के पास एक ट्रक का टायर फट जाने से ट्रक में आग लग गई । जानकारी अनुसार ट्रक लोहे का सामान लेकर जा रहा था रास्ते में यह घटना हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक का पिछला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरी घटना एमबीपीएम लिमिटेड का तेज रफ्तार ट्रेलर कोरबा की ओर जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रही एक टेंट के सामान से भरा हुआ एक पिकअप वाहन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में पिकअप वाहन का आगे का भाग पूरी तरह नष्ट हो गया। इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे की जानकारी मिलने पर पेन्ड्रा नगरपालिका की अग्निशमन दल मौके पर पहुंची और आग मे काबू पाने का काम शुरू किया। ट्रेलर पिकअप वाहन की टक्कर से कोई हताहत नही हुआ।