
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: प्राप्त जानकारी अनुसार कोरबा-अमृतसर- कोरबा, छत्तीसगढ एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक-18237/18238, अब काटोल रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। इसके साथ गोंदिया-छत्रपति महाराज साहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर एक्सप्रेस ट्रेन-11040/11039,पुणतांबा रेलवे-स्टेशन पर भी रूकेगी। इन ट्रेनों में यात्रियों से मिले अच्छे सकरात्मक प्रतिसाद एवं स्थानीय नागरिकों की ट्रेन को रोकने की मांग को ध्यान देते हुए रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों का ठहराव अगले आदेश तक बढ़ाया है। ।
[yop_poll id="10"]