उत्तर प्रदेशबस्ती

सिद्धार्थनगर:अल सहाराअस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत के मामले डीएम ने संज्ञान लेते हुए जांच के दिए आदेश

✍️अजीत मिश्रा ✍️

सिद्धार्थनगर जनपद के अल सहारा अस्पताल में कथित गलत इलाज और ऑपरेशन के कारण एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

मृतक युवती की पहचान 24 वर्षीय मरियम के रूप में हुई है। उनके परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। यह टीम पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।

यह घटना सिद्धार्थनगर मुख्यालय स्थित अल सहारा अस्पताल की है, जिसने क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!