
अलीगढ़: बुजुर्ग ने बेटे पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में दी शिकायत
अलीगढ़ के थाना गंगीरी क्षेत्र के बूढ़ागांव निवासी बुजुर्ग लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को बताया कि 30 अप्रैल की रात उनके बेटे ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। 1 मई को थाने पहुंचे लक्ष्मण सिंह ने बेटे के खिलाफ तहरीर दी और रोते हुए कहा कि उन्हें डर है कि उनका बेटा उन्हें मार डाल सकता है। उन्होंने पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई। बुजुर्ग ने बताया कि उनका बेटा उन्हें सोने-चांदी की मांग को लेकर मारता है और पहले भी दो बार उन्हें पीट चुका है। लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा घोड़ा-तांगा चला कर उनका जीवन यापन करने के साधन को भी छीन चुका है, जिससे वे परेशान हैं। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।