
बसंत कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ो परिवार गंदा पानी पीने को मजबूर है शिकायत के बाद भी नगर निगम का हमला सुनवाई के लिए तैयार नहीं है जिसके बाद स्थानीय रवासियों ने पिछले दिन संसद विवेक बंटी साहू को शिकायत करते हुए सप्लाई में सुधार की मांग की स्थली लोगों ने बताया कि निगम द्वारा जाग वाला पानी सप्लाई किया जा रहा है जिसके द्वारा नाम लोगों की उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है कॉलोनी वासियों ने स्वास्थ्य खराब हो रहा है 10 से 20 मिनट तक जाग वाला गंदा पानी नलों से आता है पानी पीने योग्य नहीं है वार्ड वासियों को आरो का पानी को खरीद कर पीना पड़ता है वार्ड वासियों ने बताया कि तुरंत पार्षद से अधिकारियों से भी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई ।
क्षतिग्रस्त स्पीड ब्रेकर को वरी किले खतरनाक वहां भी क्षतिग्रस्त हो रहे गर्मी की वजह से सड़क आग उगल रही है ऐसी पर लगे फाइबर के स्पीड ब्रेकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं उबारी हुई किले वाहनों की क्षतिग्रस्त काटने के साथ 700 का कारण बनी हुई है गोरख को लेकर शहर के मुख्य सड़क के आंतरिक सड़क पर नगर निगम में फाइबर के स्पीड ब्रेकर बनाकर रखे हैं हवा के कारण किले बाहर आ गई जिसके कारण कुछ स्थानों में उखड़ गए हैं चोरी भी के लिए स्पीड ब्रेकर छत्तीसगढ़ जमीन में तुझे खेल टायर में ऊपर जाती है इसी वजह से वहां छतिग्रस्त हो रहा है वहां चलना मुसीबत भरा सफर रहा है इन सड़कों पर ज्यादा खतरा है राज्यपाल चौक से पोला ग्राउंड के बीच में भारत मंगल भवन से श्री राम कॉलोनी तक शुक्ला दान में गुलाबराव में रोड यातायात थाना से उठाना तक ।
मिट्टी में दवा मिला बच्चे का से सपा ने घटना स्टार का क्या निरीक्षण डीएनए टेस्ट के लिए जबलपुर लैब भेजे जाएंगे सैंपल पुलिस के हफ्ते चढ़ा ग्रह गोवा में धराया सरगना कोतवाली थाना पुलिस में आधा दर्जन संधियों से कर रही थी पूछताछ जल्द करेगी चोरी की ज्वेलरी गलाने के वाले भी पड़ा है बताया जा रहा है कि ग्रहण में ज्वेलर्स का काम करने वाले कुछ कारीगरों को रुपए का नॉलेज देकर अपने साथ मिल लिया था जो चोरी के सोने और चांदी को गला कर छे लिया अन्य आभूषण बदल देते थे
तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे नकुल कमलनाथ संविधान बचाओ रैली में शामिल होंगे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुल्ला तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आ रहा है पूर्ण जानकारी के अनुसार 6 में को दोपहर 12:00 बजे विशेष भाइयों से इमली खेड़ा हवाई पत्ता पहुंचेंगे उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होंगे 7 में को कमलनाथ हुआ नकलनाथ हेलीकॉप्टर से सुबह 10:30 बजे परासिया पहुंचकर अस्पताल का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे ।