
रोजगार/ स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 21 मई को चीचली
राज्य शासन के निर्देशानुसार व कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत रोजगार/ स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 21 मई को नगर परिषद बावई चीचली में किया जायेगा। यह कार्यक्रम जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, प्राचार्य आईटीआई तथा जिला रोजगार कार्यालय नरसिंहपुर के समन्वय से किया जायेगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।
विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वरोजगार के लिए ऋण वितरण एवं निजी क्षेत्र की कम्पनियों और फर्मों द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार रोजगार उपलब्ध करायें जायेंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक- युवतियों से निर्धारित तिथि व समय पर युवा संगम मेले में उपस्थित होने के लिए कहा है