
जयपुर: माँ का स्थान हमारे जीवन में सबसे उच्च और पवित्र होता है। माँ का प्यार, स्नेह और समर्पण हमें जीवन के हर मोड़ पर प्रेरित और सशक्त बनाता हैके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
माँ की महत्ता और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए इससे बेहतर शब्द नहीं हो सकते कि “माँ ही विधाता माँ ही माता”। पर जयपुर मॉडल स्टूडियो में चर्चा की गई, साथ ही जयपुर फैशन वाक की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया इस अवसर पर ममता जायसवाल, आर रोहित, राहुल शर्मा, अंकेश माथुर, नंदकिशोर भिंडा, अंबिका माथुर ,चेल्सी तंवर, मोहित मीणा, डॉक्टर सोनाली शर्मा, अमीषा शर्मा अमोगा शर्मा ,आशीष शर्मा उपस्थित रहे !