
कानपुर: पिंटू सेंगर हत्याकांड में जेल जा चुका दीनू उपाध्याय एक बार फिर गुंडई पर उतरा, युवक से की बेरहमी से मारपीट
कानपुर नगर।
शहर के बहुचर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड में जेल की हवा खा चुके दीनू उपाध्याय की दबंगई एक बार फिर सामने आई है। इस बार उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
📍 बड़ा चौराहा स्थित मॉल का मामला
घटना कानपुर के बड़ा चौराहा क्षेत्र स्थित एक मॉल की बताई जा रही है, जहां किसी बात को लेकर दीनू उपाध्याय ने एक युवक को पहले गालियाँ दीं और फिर मारपीट शुरू कर दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दीनू और उसके साथ मौजूद कई अन्य युवक पीड़ित को घेरकर लात-घूंसे मार रहे हैं।
📹 वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से आमजन में गुस्सा और भय का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस की निगरानी में रहते हुए एक बार फिर से दीनू जैसी अपराधिक छवि वाले व्यक्ति की दबंगई कैसे खुलकर सामने आ रही है।
🚨 पुलिस जांच में जुटी, मामला दर्ज संभव
सूत्रों के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही पीड़ित की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की जा सकती है। यदि मामला गंभीर पाया गया तो दीनू उपाध्याय की जमानत भी रद्द करवाई जा सकती है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा:
“यदि ऐसे गुंडों पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आम जनता का सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाएगा।”
📝 पृष्ठभूमि: पिंटू सेंगर हत्याकांड
दीनू उपाध्याय का नाम पहले भी पिंटू सेंगर हत्याकांड में सामने आया था, जिसमें उसे जेल भी जाना पड़ा था। अब एक बार फिर उसका नाम सामने आना यह दिखाता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
जिला प्रभारी – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083