A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया, दो की मौके पर मौत एक गंभीर……

कोरबा :- जिले के बालको थाना क्षेत्र के लाल घाट में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक रेत से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक लाल घाट के पास बाइक से गुजर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवारों को संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की तलाश जारी है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ। बालको थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाया और स्थिति को नियंत्रित किया। काफी प्रयासों के बाद सड़क पर आवागमन बहाल हो सका।

Back to top button
error: Content is protected !!