
हरदोई में ट्रक की टक्कर से ऑटो पलटा, हुई 6 लोगों की मौत
हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो पलट गया, जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बृहस्पतिवार को हरदलमऊ गांव के पास हुई, जहां ऑटो संडीला की ओर जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर ऑटो से गुजरने वाले कई लोग रोजाना इस मार्ग का उपयोग करते हैं।