A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तराखंड

घनसाली में तेज तूफान का प्रकोप

घनसाली में तेज तूफान का प्रकोप

घनसाली। घनसाली में तेज तूफान का प्रकोप लगातार जारी है, बीते दो दिनों से शाम ढलते ही तेज हवाओ के तूफान का चलना शुरू हो रहा है, आज शाम को चली तेज हवाओ में घनसाली के डांगी नैलचामी में स्थित जयवीर मेमोरियल सत्य महाविद्यालय की छत उठ गई। इस दौरान बच्चे भी क्लास रूम में बैठ पढ़ रहे थे।

हालांकि इस घटना में गनीमत यह रही कि शिक्षकों या बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन क्षेत्र में पहली बार तेज हवाओ से इस तरह का कोहराम देखने को मिल रहा है। हालांकि इससे महाविद्यालय को कुल कितना नुकसान हुआ इसका अभी आकलन नहीं हो पाया है।

आपको बतादें कि बीते रोज जहां घनसाली केे नैलचामी पट्टी के नैल गांव में तूफान दो परिवारों की घर की छत उड़ा ले गया, ओर दोनों परिवार बेघर हो गए थे। वहीं लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह का तूफान कभी नहीं आता था, अचानक से मौसम में ये बदलाव जहां कई लोगों को नुकसान कर रह है वहीं लोगों को सोचने पर भी मजबूर कर रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!