
सीकर/पाटन. निकटवर्ती सीकर जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बागावाली में एक कलयुगी पुत्र ने आपसी कहासुनी में अपनी ही माता के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह लहुलुहान हो गई। राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के नर्सिंग अधिकारी श्रीराम सिराधना ने बताया कि आपसी कहासुनी में कमला पत्नी गोपीराम बावरिया के सिर पर उसके ही पुत्र भगताराम ने धारदार हथियार से वार कर दिया। वृद्धा को बेहोशी की हालत में राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ से उसे गंभीरावस्था में जयपुर रैफर कर दिया गया।