A2Z सभी खबर सभी जिले की

ग्राम सुरक्षा समिति पुनर्गठन-2025: फिरोजाबाद पुलिस की नई पहल, 1153 समितियाँ गठित

ग्राम सुरक्षा समिति पुनर्गठन-2025: फिरोजाबाद पुलिस की नई पहल, 1153 समितियाँ गठित

फिरोजाबाद, 20 मई 2025
अपराध नियंत्रण और ग्राम स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में फिरोजाबाद पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में “ग्राम सुरक्षा समिति” का नवाचारपूर्ण पुनर्गठन किया गया है। यह पहल उत्तर प्रदेश पुलिस की Zero Tolerance नीति के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण स्थापित करना है।

पुनर्गठन के तहत जनपद में कुल 1153 ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया है, जिनमें शहरी क्षेत्र में 563 और देहात क्षेत्र में 600 समितियाँ शामिल हैं। ये समितियाँ पूर्व में कार्यरत ग्राम सुरक्षा समितियों का अधिक संगठित और क्रियाशील रूप हैं। इनका उद्देश्य सूचना तंत्र को सशक्त बनाना और आमजन को सुरक्षा व्यवस्था में भागीदार बनाना है।

19 मई की रात चला विशेष अभियान
ग्राम सुरक्षा समिति पुनर्गठन अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर/ग्रामीण) के नेतृत्व में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत थाना क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों जैसे छिकाऊ, रामपुर, राजोरा, फुलायची, छारबाग, बेगमपुरी, नगला मुरली, कौरारी सरद, रुपसपुर और गुलाल आदि में नवगठित समिति सदस्यों से संवाद स्थापित कर उन्हें सक्रिय किया गया। समिति की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारियों के विषय में जानकारी दी गई एवं स्थानीय स्तर पर पैदल गश्त भी की गई।

ग्राम सुरक्षा समितियों के प्रमुख उद्देश्य:

ग्रामीणों को रात्रि गश्त में पुलिस के सहयोगी के रूप में जोड़ना।

रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 3:00 बजे तक समिति की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करना।

अपराधों पर त्वरित प्रतिक्रिया और रोकथाम के लिए पुलिस-सामुदायिक समन्वय बढ़ाना।

गांवों में CCTV कैमरे लगवाने में सहयोग और जन-जागरूकता पैदा करना।

पुलिस से सीधे संपर्क और सूचना तंत्र को मजबूत बनाना।

सुरक्षा की भावना और जनसहभागिता को बढ़ावा देना।

किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अफवाह या अपराध की जानकारी तत्काल पुलिस को देना।

फिरोजाबाद पुलिस का संदेश:
“ग्राम सुरक्षा समिति अब केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि यह अपराध नियंत्रण का एक गतिशील और प्रभावशाली मंच बन चुकी है। पुलिस प्रत्येक जागरूक नागरिक से अपील करती है कि वह इस अभियान में सहभागी बनें और अपने गांव को सुरक्षित व संगठित रखने में सहयोग करें।”

“जनसहभागिता ही जनसुरक्षा की कुंजी है।”

Back to top button
error: Content is protected !!