
गुना / पुलिस कप्तान अंकित सोनी द्वारा जिले में असामाजिक तत्वों , आपराधिक गतिविधियों पर शख्त कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था ।
पुलिस कप्तान नें बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि हरिपुर रोड़ ओवरब्रिज के नीचे दो संदिग्ध लोग जाली नोट खपाने का प्रयास कर रहे है ।कप्तान द्वारा तत्काल शहर कप्तान चंद्रप्रकाश चौहान को निर्देशित किया मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर कोतवाली थाना पुलिस टीम पहुंची जहां पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को अभिरक्षा मे लेकर उनसे पूछताछ की गई एवम उनकी तलाशी ली गई ,पूछताछ मे दोनो आरोपियों ने अपना नाम अविनाश कलावत एवं नितेश रघुवंशी बताया , तलाशी लेने पर अविनाश कलावत के पास से 200-200 रुपए के दो नकली नोट एवं दो मोबाइल फोन बरामद हुए साथ ही नितेश रघुवंशी से 100-100 रूपए के दो नकली नोट एक मोबाइल फोन बरामद हुआ ।
उक्त नकली नोटों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह अपने अन्य आरोपी गणों के साथ मिलकर प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट छपते थे और यह नकली नोट लेकर बाजार में चलाने के लिए जाते थे । दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है । कोतवाली पुलिस द्वारा दोनो गिरफ्तार आरोपियो से उनके अन्य साथी आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
आरोपी अविनाश कलावत के कब्जे से जप्तमोबाइल के डाटा से अवैध लेन देन के सम्बंध मे कई सारे अवैध बेंक अकाउंटस मिले है जिनके विरुद्ध नेशनल सायबर पोर्टल पर 100 से ज्यादा सायबर शिकायतें दर्ज है ।
उक्त कार्यवाही में शहर कोतवाल चंद्र प्रकाश चौहान ,उप निरीक्षक सतीश सरवैया प्रधाना आरक्षक दीपक तोमर ,प्रधान आरक्षक उमेश शर्मा ,आरक्षक इरशाद खान ,आरक्षक जितेंद्र वर्मा आरक्षक विनय धाकड़ ,आरक्षक दीपेश रावत आरक्षक आदित्य कौरव ,आरक्षक आलोक रघुवंशी ,आरक्षक अंकित रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही