
कोरबा:- आज दिनांक 25/05/2 025 को ग्राम , कुरूडीह में मानसून पूर्व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के किसानो को कृषि विस्तार अधिकारी जे.एल. खुंटे के द्वारा शिविर में विभागीय योजनाओं के बारे मे जानकारी दिया जिसमें,स्वाईल हेल्थ कार्ड, फार्मर आईडी, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधी, समीति में उपलबध खाद, बीज की उपलबधता, ड.ए,पी, के विकल्प में 12:32:16: बीज उत्पादन कार्यकम जैविक खेती, उन्नत खेती, धान के स्थान पर दलहन तिलहन खेती पर जोर देना अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी शिविर में दिया गया।
मानसून पूर्व जागरूकता शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच पति श्री धनसिह कंवर, पंच रामलाल कंवर कृषक मित्र दीनानाथ कश्यप एवं प्रगतिशील कृषक उमेश कश्यप नगेश्वर सिंह कंवर शनि कश्यप तुलाराम कश्यप एवं ग्राम कृषकों की उपस्थिती सराहनीय रहा I