
*कबाड़ व्यवस्था:ओपन जिम में व्यायाम करने में हो रही दिक्कत, काम भी अधूरा, सुरक्षा के आभाव से क्षतिग्रस्त होने लगा।* कबाड़ व्यवस्था:ओपन जिम में व्यायाम करने में हो रही दिक्कत, काम भी अधूरा, सुरक्षा के आभाव से क्षतिग्रस्त होने लगा।* कबाड़ व्यवस्था:ओपन जिम में व्यायाम करने में हो रही दिक्कत, काम भी अधूरा, सुरक्षा के आभाव से क्षतिग्रस्त होने लगा।*
*कामडारा* कामडारा ओपन जिम महज मुख्यालय में बन तो गया। लेकिन अभी भी अधूरा काम कर के छोड़ दिया गया। संवेदक ने ओपन जिम बनाया जरूर परंतु ,जिसमें व्यायाम करने के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री लगी हुई है। देखरेख और मरम्मत के अभाव में ओपन जिम में लगी सामग्री क्षतिग्रस्त होने लगी है। ओपन जिम में जमीनी स्तर में टाईलश लगाना है जो अभी तक नही लगा। सरकार विकास करना चाहती है लेकिन ठीकेदार विचौलियो के नजर से विकास संभव नहीं है। इसका नजारा कामडारा बेसिक स्कूल स्टेडियम में ओपन जिम बना है। उसमे देखने को मिलेगा। जो अभी तक अधूरा है। और बताते चले इस ओर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि के द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस से इस पर सुधार हो सके। स्थानीय युवा हमेशा इसकी शिकायत करते आ रहे है परंतु जिला से प्रखंड से किसी तरह के कोई भी समूचित उपाय नहीं हो रहा है। घिसा पिटा काम कर के संवेदक निकल गए। स्टेडियम में नियमित खेलने दौड़ने वाले युवक मांग कर रहे है की जांच कर के उचित करवाई हो।