
सिद्धार्थनगर। जिले में स्थित धरूवार प्राथमिक स्कूल के शिक्षामित्र पर बच्चों द्वारा बड़ा आरोप लगाया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
पूरा मामले की बात करें तो बढ़नी ब्लॉक के घुरूवार प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षामित्र क्लास में बच्चों को शिक्षा देते हैं कि हाथ में कलावा न बांधो, माथे में टीका न लगावो, पूजा पाठ मत करो।
यह बात बच्चों ने जब घरवालों को बताई तो समाज के लोग स्कूल पहुंचे और शिक्षामित्र के सामने बच्चों से पूछतांछ की। जिसमे पूरी बात सामने आई। बच्ची ने यह भी बताया कि स्कूल की प्रधानाचार्य किस तरह आफिस में नमाज पढती हैं। जिसे देखकर बच्चे ने नमाज पढ़ने का तरीका भी बताया।
पूरे मामले पर बीएसए सिद्धार्थनगर देवेंद्र पांडेय ने बताया कि इस मामले को लेकर जांच टीम गठित कर जांच कराई जा रही है । जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी।